सुरभि न्यूज़ (गोहर) मंडी। खंड विकास अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर तैनात रहे अशोक कुमार गौतम ने मंगलवार को मंडी जिला के गोहर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में अधीक्षक का पद भार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिन विभाग ने अशोक कुमार गौतम की अधीक्षक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किये। जिसके मुताबिक पदोन्नति के बाद उनको मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में स्थित गोहर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय मेें अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया। आदेश के मुताबिक अशोक कुमार गौतम ने गोहर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद अशोक कुमार गौतम ने कहा कि खंड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर वर्ग के पात्र लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा। इसके साथ ही खंड विकास कार्यालय के माध्यम से इलाके में चल रही विकासात्मक योजनाओं को सभी के सहयोग से सरकार द्वारा तय समय के भीतर पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगा। ताकि लोगोें को उन योजनाओं का समय पर उचित लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि अशोक गौतम ने वर्ष 1997 में ग्रामीण विकास विभाग में बतौर लिपिक सेवायें देनी शुरू की थी। उन्होंने खंड विकास अधिकारी कार्यालय रिवालसर मंडी में पहली ज्वानिंग दी। उसके बाद वह खंड विकास अधिकारी कार्यालय सदर व कुल्लू सदर रहे। उसके बाद अशोक गौतम वरिष्ठ सहायक लेखा के पद पर पदोन्नत हो कर बंजार खंड विकास अधिकारी कार्यालय मेें सेवायें दी। उसके बाद वह कुल्लू जिला के ही नग्गर खंड मेें तैनात रहे। उन्होंने कुल्लू सदर खंड में अपनी सेवायें दी। वहां से वह अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हो अब अपनी सेवायें गोहर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में देंगे। उन्होंने इलाके के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह अपने इलाके के विकास कार्यों में गति लायें और उनको हर सभव सहयोग दिया जायेगा। ताकि विकास कार्यसमय पर निपटाये जा सकें।
2021-12-29