करोड़ों की विकास योजनाओं के करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास, अनेकों गतिविधियों से सराबोर रहेगा मनाली

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ मनाली। मनु की नगर मनाली का सुप्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल 2 जनवरी से 6 जनवरी, 2022 तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान मनाली अनेक गतिविधियों से सराबोर रहेगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दो जनवरी को प्रातः शरदोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली में विंटर कार्निवाल की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री हरिपुर नाले में एक करोड़ 78 लाख की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे। शलीन पंचायत में चार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मढ़ी-गधेरणी सड़क का उद्घाटन तथा 16.93 करोड़ की लागत से रामशिला से ब्यासर-जिंदोड और सारी-कोठी तक सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री 12 करोड रुपए की लागत से फिशनापोट पुल का शिलान्यास करेंगे। गोविंद ठाकुर ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ से पहाड़ लकदक है और काफी मनोहारी दृष्य है जिसके प्रति सैलानी आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनाली में पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन कोविड-19 के नियमों और विशेषकर अच्छे से मास्क पहनना सुनिश्चित करना होगा। इसके लिये उन्होंने पुलिस को निर्देश दिये कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति मनाली मॉल रोड अथवा अन्य पर्यटक गंतव्यों में न घूमे। उन्होंने होटल मालिकों तथा टैक्सी संचालकों से भी आग्रह किया कि वे सेलानियों को मास्क पहनने के लिये प्रेरित करें। मॉल रोड पर बिना मास्क के चालान हो सकता है, यह बात भी पर्यटकों को बताई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों को सुनिश्चित बनाने के लिये नुक्कड़ों के माध्यम से तथा लाउड-स्पीकरों से एनाउंसमेन्ट के माध्यम से विशेष जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। इसके उपरांत, गोविंद ठाकुर ने सांस्कृतिक समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक की और विंटर कार्निवाल के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र ठाकुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर, समस्त पार्षद और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *