सुरभि न्यूज़ चम्बा। लोकसभा सांसद किशन कपूर ने कहा कि ज़िला के सीमांत और लघु किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम उपलब्ध करवाने के लिए कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के कार्य क्षेत्र में विस्तार किया जाना चाहिए। किशन कपूर आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। जिले में ई-नाम पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की संख्या को और बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए किशन कपूर ने किसानों और बागवानों को कृषि उपज मंडी समिति द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क से निजात दिलाने के लिए भी प्रपोजल भेजने के निर्देश जारी किए।
बैठक में विधानसभा के मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल, विधायक पवन नैय्यर, जिया लाल कपूर , अध्यक्ष कृषि उपज एवं मंडी समिति डी एस ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। किशन कपूर ने ये निर्देश भी दिए कि ज़िला में लगभग 70 हजार के करीब किसान कृषि आधारित गतिविधियों में शामिल है । ऐसे में किसानों और बागवानों की आर्थिकी को और सुदृढ़ बनाने के लिए ज़िला के अन्य स्थानों में भी कृषि उपज मंडी समिति द्वारा विपणन केंद्र खोले जाने चाहिए। बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने अगवत किया कि बनीखेत के समीप गोली में विपणन केंद्र खोलने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान किशन कपूर ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से नगर परिषद चंबा के क्षेत्र में सीवरेज सुविधा से छूटे हुए 1601 घरों को जोड़ने के लिए तय सीमा के भीतर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए। कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थल कुंराह से लगभग 800 टन पुराना एवं प्रत्यक्त कूड़ा (लीगेसी वेस्ट) हटाने और लगभग 25 टन प्लास्टिक को सीमेंट फैक्ट्रियों को भेजे जाने को लेकर सांसद ने नगर परिषद चंबा के कार्यों की सराहना भी की। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारियों से आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए योजना के लाभार्थियों को जल्द भुगतान भी सुनिश्चित बनाने को कहा।कौशल विकास निगम द्वारा ज़िला में युवाओं के स्वरोजगार प्रशिक्षण को स्थानीय मांग और आवश्यकताओं पर आधारित बनाने के लिए किशन कपूर ने निगम के अधिकारियों से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात युवाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से भी जोड़ा जाना सुनिश्चित बनाया जाए। ज़िला रोजगार कार्यालय द्वारा शुरू किए गए मॉडल करियर सेंटर के माध्यम से चलाई जा रही व्यवसाय-मार्गदर्शक जागरूकता गतिविधियों की सराहना करते हुए किशन कपूर ने जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत भी गतिविधियों को शुरू करने को कहा। उन्होंने सांसद निधि से वित्त पोषित विभिन्न लंबित विकासात्मक कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारियों से सांसद निधि व विधायक निधि से स्वीकृत होने वाले कार्यों की सूचना संबंधित ग्राम पंचायत से साझा करने के भी निर्देश दिए। किशन कपूर ने कार्यों में धांधली करने वालों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित बनाने को कहा। किशन कपूर ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की-चंबा-भरमौर के तहत विभिन्न उन्नयन कार्यों को लेकर अधिशासी अभियंता से एक विस्तृत डीपीआर तैयार करने को कहा। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि बनीखेत में बाईपास बनाने को लेकर अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर लिया गया है । भूमि अधिग्रहण को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किशन कपूर ने इस दौरान चलो चंबा अभियान के थीम सॉन्ग का पहाड़ी वर्जन को भी लांच किया।इससे पहले डीसी राणा ने लोकसभा सांसद किशन कपूर का बैठक में स्वागत किया । उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णयों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी , अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, सहायक आयुक्त रामप्रसाद,एसडीएम मनीष सोनी, जगन ठाकुर, अपराजिता चंदेल, स्वाति गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने हिस्सा लिया।