सुरभी न्यूज़ कुल्लू। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों रमेश तथा मान चंद ने आज कोराना भूत के भेष में मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माॅल रोड़ मनाली, बस स्टैंड, गोंपा रोड़, मनु मार्किट, ओल्ड मनाली तथा माता हिडिंबा मंदिर में कोरोना संक्रमेण से बचाव को लेकर फेस मास्क का प्रयोग, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने, स्वच्छता सहित कोरोना से सम्बंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कलाकारों ने उपरोक्त सभी स्थानों पर पैदल घूमकर स्थानीय लोगों तथा पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों को अनाउंसमैंट के माध्यम से कोरोना संक्रमण तथा इसके नए वैरियंट से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकायिां प्रदान कर जागरूक किया। कलाकारों ने स्थानीय लोगों को 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को 3 जनवरी, 2022 से स्कूलों में कोवैक्सीन की डोज लगवाने बारे भी विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। इस दौरान कलाकारों ने ऐसे लोगों को जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था या गल्त तरीके से मास्क लगाया था, उन्हें अच्छे से मास्क लगाने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने को भी प्रेरित किया। लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को कहा गया।
2021-12-31