सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी के बरोट व छोटाभंगाल के मुल्थान को जोड़ने वाले ऊहल नदी में लगभग 75 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन पैदल चलने वाले बरोट– मुल्थान पुल बहुत जल्द लोगों की आवाजाही के लिए शुरू हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बरोट–मुल्थान निर्माणाधीन पुल का कार्य अब लगभग पूर्ण ही हो गया है। इस निर्माणाधीन पुल का कार्य अब मात्र पांच प्रतिशत ही करने को शेष बचा है। इस पुल के किनारों में लगाए गए सुरक्षा के लिए लोहे के एंगलों व अन्य भाग पर लगाए गए लोहे के एंगलों में मात्र पेंट करना ही शेष कार्य बचा है वह जल्द ही पूर्ण होने वाला है। बेशक इस पुल का लोकार्पण हो नहीं हुआ है मगर बरोट व मुल्थान क्षेत्र के लोगों में अभी से ही प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों में पूर्ण चंद नेगी, अमीं चंद, मंगत राम, वीरभान, रत्तन चंद, जय चंद व रुमाल चंद ने बताया कि देरी से ही सही मगर इस पुल का निर्माण कार्य भाजपा के कार्यकाल में सम्पन हो रहा है। गोरतलव है कि यह पुल वर्ष 1995 में ऊहल नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण बह गया था जिस कारण लोगों को पुल को आरपार करने के लिए डेढ़-दो किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा था जिस कारण लोगों को भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ता था मगर इस पुल का कार्य लगभग पूरा हो जाने से लोग अभी से ही राहत की सांस ले रहे हैं। बरोट तथा मुल्थान क्षेत्रों इन लोगों सहित दोनों घाटियों के समस्त लोगों ने इस गंभीर पड़ी लंबित मांग को पूरा करने के लिए द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर तथा लोकनिर्माण विभाग का तह दिल से आभार व्यक्त कर रहे हैं। |
2022-01-02