राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। उपमंडल जोगिन्द्र नगर के तहत आने वाले राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सोमावार के दिन सम्पन हो गया। इस शिविर में  क्षेत्र के समाजसेवी संजीव भंडारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधाना चार्य कल्याण सिंह ठाकुर, उप प्रधानाचार्य हरि सिंह ठाकुर तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान विनोद कुमार विष्ट उपस्थित रहे। एनएसएस कार्यक्रम के अधिकारी नवल किशोर और मीनाक्षी जसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा गोद लिए हुए लोअर चौंतड़ा गाँव व विद्यालय परिसर के आसपास की साफ–सफाई का कार्य किया। इसके अलावा अलग–अलग माध्यमों द्वारा समाज में जागरूकता सन्देश भी पहुँचाया गया। उन्होंने कहा कि कोबिड–19 के चलते गत वर्ष से इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष जिस तरह से राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन हुआ है जिसके चलते बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने और उनमें राष्ट्र और समाज की सेवा करने का जज्बा पैदा हुआ है। शिविर के समापन कार्यक्रम के दौरान पहुंचे समाज सेवी संजीव भंडारी द्वारा सभी स्वयं सेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और उनमें अच्छे विचार और राष्ट्र की सेवा करने की अटूट भावना का होना बेहद आवश्यक है। मुख्यातिथि द्वारा पाठशाला प्रबंधन को इस सफल आयोजन के लिए बहुत–बहुत बधाई दी। | नोट –सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह के दौरान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के अध्यापक गण व बच्च्चों का फोटो भी भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *