सुरभि न्यूज़ आनी। आनी विकास खण्ड की मुहान पंचायत के बशाऊल गांव में रविवार को हुए भयंकर अग्निकांड में प्रभावित परिवार की सहायता के लिए दानी सज्जनो के हाथ आगे बढ़ने लगे हैं।अग्निकांड में बेघर हुए और जीवन भर की समस्त सम्पति खो बैठे खेम चन्द की आर्थिक सहायता के लिए अनेकों लोग गूगल पे और स्वयं प्रभावित गांव पहुंचकर परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं।इसी कड़ी में सोमवार को जिला परिषद कुल्लू के पूर्व चेयरमैन दीवान सिंह भी अपने समर्थकों के साथ बशाऊल गांव पहुंचें और अग्निकांड के मंजर को देखकर स्तब्ध हुए।उन्होंने अग्निकांड में बेघर हुए खेम चन्द सहित अन्य प्रभावित परिवारों को ढाढ़स बंधाया।उन्होंने इस मौके पर खेम चन्द को इस असहनीय दुःख से उभरने और परिवार के संचालन के लिए अपनी ओर से पांच हजार रु की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि ऐसी विकट घड़ी में मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।इस मौके पर उनके साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष आनी सीमा वर्मा, तिलक राज वर्मा, श्याम चंद व तिजेन्द्र शर्मा सहित अन्य कई समर्थक मौजूद रहे।
2022-01-03