पूजा ठाकुर कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पत्रकार संसद जिला कुल्लू के अध्यक्ष डीआर जोशी ने कहा कि जिला कुल्लू पत्रकार संसद के सभी सदस्य 31 मार्च तक अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवा लें। उन्होंने कहा पहले सदस्यता शुल्क अभियान गत वर्ष के दिसंबर तक था लेकिन अब इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है l डीआर जोशी ने कहा कि जिन नए सदस्यों ने अभी तक पत्रकार संसद की सदस्यता नही ली है वह भी 31 मार्च से पहले सदस्यता लें। उन्होंने कहा कि पत्रकार संसद के जिला सयोजक नरेंद्र सूद के पास अपना शुल्क एवं प्रार्थना पत्र जमा करवाएं। डीआर जोशी ने जिला कुल्लू के आनी, बंजार, कुल्लू व मनाली उप मण्डल के सभी कलम के सिपाहियों से आग्रह किया कि कलम का सही दिशा में प्रयोग करें I ताकि प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता की मर्यादा बनी रहे।
2022-01-21