सुरभि न्यूज़ आनी। विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत सराहन के युवा मण्डल दोहरानाला, महिला मण्डल झलेर ने भारी ठंड के बाबजूद भी एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें गांव के रास्ते, नालियां, व रास्ते में पड़ी हुई झाड़ियों तथा खेल मैदान की सफाई की गई। इस दौरान सभी लोगों ने ठाना कि वे अपने गांव को साफ़ सुथरा रखेंगे और कूड़े का सही तरीके से निपटारा करेंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सराहन के झलेर वार्ड सदस्या जयवंती. युवा मंडल दोहरानाला व महिला मण्डल झलेर के सदस्य जिया लाल, संदीप, जिन्दू राम,चमन लाल, मोहन लाल, श्याम लाल, , दौलत राम, केवल राम,टीकम राम ,भीम सैन, टेक चन्द, खुशी राम, दूनी चन्द, आशा देवी, रमना देवी, चवेलु, रूमा देवी, रिया, ,उषा,शारदा, शेतु देवी, पूनी देवी, सवारी देवी, विमला देवी, इंद्रा देवी,कमलेशा, दसमु देवी सहित अन्य कई ग्रामवासियों ने भाग लिया।
2022-01-23