मुल्थान-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग में बर्फ को हटाने में जुटी जेसीबी मशीन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़(खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में गत दिनों हुई भारी बर्फवारी के बाद अब लगातार तीन दिन मौसम साफ रहने के बावजूद दुर्गम गाँवों का पूरी तरह अस्त- व्यस्त हुआ जनजीवन अभी भी सामान्य ही नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दुर्गम गाँवों मे बर्फ के ढेर लगे हुए हैं वहीँ घरों की छतों व आंगनों में भी भारी बर्फ जमी पड़ी हुई  है। इसके साथ–साथ यहाँ बर्फवारी के कारण यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हुआ बरोट–मियोट नो किलो मीटर सड़क मार्ग तथा छोटाभंगाल घाटी का मुल्थान – बड़ा ग्रां सड़क मार्ग अभी भी यातायात के लिए बहाल ही नहीं हो पाया हैं। खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से बरोट – मियोट सड़क मार्ग में बर्फ को हटाने के लिए ठेके दार द्वारा जेसीबी मशीन लगाई गई थी मगर ठेकेदारों की चल रही हड़ताल के चलते ठेकेदार ने सड़क मार्ग से बर्फ हटाना बंद कर दिया है। जिस कारण अभी मात्र छोटे वाहन ही आवाजाही हो रहीं है। भागमल ने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द बर्फ को हटाया जाए। वहीँ मुल्थान – बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग में जेसीबी मशीन बर्फ को हटाने में लगा दी है। अब तक जेसीबी मशीन द्वारा मुल्थान से आगे तेरह किलोमीटर थली नामक स्थान तक हटाया गया है। निर्माण विभाग के उपमंडल बीड़ के सहायक अभियंता रूप चंद ठाकुर का ने बताया कि मुल्थान – बड़ा ग्रां सड़क मार्ग में बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी मशीन युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर मौसम इसी तरह साफ रहा तो तीन-चार दिन के अंदर बड़ा ग्रां बस ठहराव तक सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *