सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में स्थानीय पाठशाला की स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार विष्ट और स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों के अथक प्रयासों से पाठशाला में विभिन्न निर्माण व विकास कार्य प्रगति पर है। जिनमें मुख्यतः स्टेज का निर्माण कार्य, अध्यापक कक्ष व रसायन शास्त्र की प्रयोगशाला भवन की छत की पुरानी चादरों बदलवाकर नई चादरों का बदलवाना और अध्यापिका कक्ष भवन का जीर्णोद्वार आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन कमेटी के सहयोग से लड़कों व लडकियों के लिए बनाए गए रास्ते में भी टाइलें लगाई गई है। प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि इन सभी निर्माण कार्यों के साथ–साथ बच्चों की शिक्षा व स्वच्छता संबंधी कार्य में स्कूल प्रबंधन कमेटी सराहनीय योगदान दे रही है।
2022-02-10