सुरभि न्यूज़ (ख़ुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में 10 फरवरी से एनएसएस के सात दिवसीय शिविर आरम्भ हुए है। सात दिवसीय एनएसएस शिविर में 50 बच्चे भाग ले रहे हैं। एनएसएस शिविर में भाग लेने वाले बच्चे पाठशाला के प्रांगण के अलावा बरोट बाजार, लक्कड़ बाज़ार, लंबाडग तथा छोटा भंगाल मुल्थान बाज़ार की सफाई करेंगे। इसके साथ एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए कहोग गाँव में भी जाकर गाँव के रास्तों की सफाई करने के साथ- साथ जल स्त्रोतों की सफाई भी करेंगे। एनएसएस शिविर के अधिकारी उपासना शर्मा तथा सुशील कुमार ने बताया कि यह शिविर 16फरवरी तक चलेगा। सात दिवसीय शिविर मे बनाई गई समय सारणी के अनुसार ही निर्धारित कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि शिविर शुभारंभ पाठशाला के प्रधानाचार्य हरि सिंह चौहान द्वारा किया गया है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर राष्ट्र सेवा और निर्माण में अपना पूर्ण योगदान करने का अहवान किया। इस अवसर पर कृष्ण पाल, अविषेक वर्मा , सुरेश कुमार, देश राज तथा लायक राम उपस्थित रहे।
2022-02-12