Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 18 फरवरी से 21 फरवरी तक कुल्लू जिला के प्रवास पर रहेंगे। चार दिवसीय दौरे के दौरान वह विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन करेंगे तथा लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों सहित भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। गोविंद ठाकुर के प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वह 17 फरवरी को रात 10 बजे मनाली पहुंच जाएंगे। वह 18 फरवरी को मनाली विधानसभा के अंतर्गत जाणा में दोपहर 12.10 बजे नये स्त्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत जाणा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे। प्रवास के दूसरे दिन 19 फरवरी को शिक्षा मंत्री गालंग में दोपहर 12.30 बजे नये प्राथमिक पाठशाला गांलग का शुभारंभ करेंगे। गालंग गांव में जनसभा करेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। 20 फरवरी को मंत्री दोपाहर सवा 12 बजे शिरढ़ में नव स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ करेंगे। शिरढ़ गांव में जनसभा को संबोधित करने के उपरांत लोगों की समस्याएं सुनेंगे। प्रवास के चौथे दिन शिक्षा मंत्री बंजार उपमण्डल के पुजाली में दोपाहर 12.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुजाली भवन का लोकार्पण करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। पुजाली के लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। इसके उपरांत गोविंद ठाकुर शिमला के लिये रवाना होंगे।