स्नो लैंड को मिला राज्य में श्रेष्ठता का पुरस्कार

Listen to this article
निखिल कौशल कुल्लू।  स्नो लैंड स्काउट्स एवम् गाइड्स को बीते मंगलवार को विश्व चिंतन दिवस तथा स्काउट्स एवम् गाइड्स के जनक लॉर्ड रॉबर्ट बेडेन पॉवेल के जन्मदिवस के अवसर पर शिमला में राज्यपाल हिमाचल प्रदेश  राजेंद्र विश्वनाथ आलेकर के हाथों श्रेष्ठता का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार स्नो लैंड स्काउट्स एवम् गाइड्स ओपन ग्रुप को भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित कार्यक्रम स्काउट्स फाइट अगेंस्ट कोरोना 2.0 के दौरान सबसे श्रेष्ठ भूमिका निभाने के लिए दिया गया।  यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पिछले वर्ष चलाया गया था जिसमें समस्त हिमाचल प्रदेश से सैंकड़ों की संख्या में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स ने हिस्सा लिया था। स्नो लैंड के ग्रुप लीडर वीरेश पठानिया तथा रोवर स्काउट लीडर बीजू ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने ग्रुप के रोवर्स एवम् रेंजर्स को दिया है। उन्होंने कहा की कोरोना काल में उनके रोवर्स एवम् रेंजर्स ने लोगों को केवल जागरूक ही नहीं किया बल्कि आवश्यकता पढ़ने पर जरूरतमंदों की सहायता भी की और जो सदा समाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। विश्व शांति दिवस के इस कार्यक्रम में मेयर शिमला सत्या कौंडल, जिला आयुक्त शिमला आदित्य नेगी, एस. पी. शिमला मोनिका भूनतुंगरू, नगर निगम आयुक्त शिमला आशीष कोहली, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश पंकज ललित, हिमाचल प्रदेश के सभी उप शिक्षा निदेशक, स्काउट्स एवम् गाइड्स की तरफ से राज्य मुखायुक्त डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, राज्य सचिव डॉ. राज कुमार, सहायक राज्य आयुक्त गाइड्स सुधा शर्मा, राज्य कोषाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, राज्य उप सचिव मीनाक्षी सूद, संयुक्त राज्य आयोजन आयुक्त स्काउट्स सतीश कुमार राणा, राज्य आयोजन आयुक्त गाइड्स मीना भट्टी तथा हिमाचल के विभिन्न जिलों से रोवर्स एवम् रेंजर्स भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *