अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवोदय क्रान्ति परिवार भारत द्वारा की निशा ठाकुर को  किया ऑनलाइन सम्मानित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम) बरोट। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाली देश की 67 महिलाओं को नवोदय क्रान्ति परिवार भारत द्वारा नारी शक्ति सम्मान से ऑनलाइन नवाजा गया। इस कार्यक्रम के संयोजक गुजरात से जागृति अटारा ने ऑनलाइन के माध्यम से बतया कि नवोदय क्रान्ति परिवार भारत ने राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे जिस पर सैंकड़ों महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए। नवोदय क्रान्तिपरिवार भारत द्वारा 67 नाम फाइनल किए हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  8 फरवरी को नारी शक्ति सम्मान पत्र ऑनलाइन जारी किए गए। उन्होंने कहा कि इसके लिए गुज़रात से 22, राजस्थान से 2, छतीसगढ़ से 6, महाराष्ट्र से 2, तेलंगाना से 1, हिमाचल प्रदेश से 2, दिल्ली से 2, हरियाणा से 8, उत्तर प्रदेश से 7, पंजाब से 1, उतराखंड से 6 और मध्यप्रदेश से 10 महिलाओं के नाम शामिल है। जिसमें हिमाचल प्रदेश जिला मंडी से चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता निशा ठाकुर का नाम शामिल है। इस अवसर पर नवोदय क्रान्ति परिवार भारत द्वारा निशा ठाकुर को भी ऑनलाइन के माध्यम से नारी शक्ति प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निशा ठाकुर ने बताया कि गत वर्ष कोरोना काल के दौरान बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने पर पद्धर में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योत्सना जैन द्वारा पहले भी सम्मानित किया जा चुका है। प्रदेश व  जिला मंडी सहित चौहार घाटी में निशा ठाकुर को सम्मान मिलने पर खुशी की लहर दौड़ गई है तथा पाठशाला के प्रधानाचार्य हरि सिंह चौहान तथा स्टाफ सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी की प्रधान सोमा देवी ने निशा ठाकुर सहित बधाई संदेश दिया। है | नोट- अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवोदय क्रान्ति परिवार भारत द्वारा की निशा ठाकुर को  किया ऑनलाइन सम्मानित पत्र से सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *