चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में हर साल भयंकर आग्नि कांड से होता है लाखों का नुकसान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में गत पांच दशक से लगभग प्रतिवर्ष ही सर्दी के मौसम में तथा गर्मी का मौसम आते ही छोटे व भयंकर अग्निकांड घटित होने का सिलसिला जारी है। अग्निकांड से लोगों का लाखों का नुक्सान हो चुका है इससे प्रभावित लोग अब तक हुए नुक्सान की भरपाई नहीं कर पा रहे हैं। छोटाभंगाल के गाँव पोलिंग में सोमबार को छह कमरों वाला दो मंजिला रिहायशी मकान रात लगभग दस बजे अचानक आग लगने से जल कर राख हो गया। अर्जुन सिंह, प्रेम सिंह व विरेंद्र कुमार सपूत्र चुहणू राम गाँव पोलिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि हम तीनों भाईयों के परिवार सोए हुए थे कि बाहर से आ कर पडोसी ने आग लगने की आवाज़ देकर उठाया।  हबड़ा-तबड़ी में तीनों भाईयों  ने अपने को तथा  परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित  बाहर निकला। गाँववासियों ने मिलकर आग को काबू करने कि कोशिश की। मकान तो नहीं बचा पाए मगर साथ लगते 80 घरों को बचा लिया। भयंकर आग से सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया। प्रधान शालू देवी ने आग लगने सूचना राजस्व विभाग के स्थानीय पटवारी सहित तहसील कार्यालय मुल्थान को दी। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की ओर कानूनगो पृथी राज खड़ी मलाह पटवार सर्किल के पटवारी रणवीर ठाकुर स्वाड़ पटवार सर्किल के पटवारी रवि कुमार घटना स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर दी है। आग से तीनों भाईयों का लगभग पांच लाख का नुक्सान हुआ है। प्रभावित तीनों भाईयों को प्रशासन की ओर से फिलहाल राशन तथा रहने के लिए एक–एक तिरपाल फौरी राहत बतौर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *