मंत्रीमंडल की बैठक में जिला कुल्लू के लिए अनेकों सौगातें मंजूर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विकास के साथ-2 कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिए गए जिसमें जिला कुल्लू के लिए भी राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों में विकास को लेकर अहम निर्णय लिए गए। शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र के चहुंमूखी विकास के लिए कृतसंकल्प है तथा शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, पेयजल, सिंचाई, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित विकास के अन्य क्षेत्रों में करोड़ों रूपए व्यय कर समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल बैठक के अनुसार अब जिला कुल्लू में खराहल घाटी पटवार सर्कल का पुनर्गठन कर दो नए पटवार सर्कल किंजा तथा चंसारी बनाने का निर्णय लिया गया। इससे अब किंजा तथा चांसरी गांव के साथ-साथ आस-पास के अन्य गांवों को अपने राजस्व सम्बंधित कार्यों को निपटाने हेतु घर के नजदीक सुविधा मिलेगी। बागवानी विभाग के तीन जोन बनानेे का भी निर्णय लिया गया। अब जिला कुल्लू का नेतृत्व संयुक्त निदेशक बागवानी विभाग मंडी करेंगे। बागवानों को अब बागवानी से सम्बंधित बेहतर नवीनतम तकनीको की जानकारी व अन्य सुविधाएं घर के नजदीक प्राप्त होंगी। इसी प्रकार सैंज में नया शिक्षा खंड खोलने की घोषणा की गई। अब बंजार शिक्षा खंड के साथ नया शिक्षा खंड सैंज बनाया जाएगा। राजकीय उच्च पाठशाला प्रीणी  का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय उच्च पाठशाला प्रीणी करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि गांव मलाणां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए मलाणां में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने तथा इसमें आवश्यक पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई। पशु औषधालय बजौरा को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने को भी मंजूरी प्रदान की गई। कुल्लू जिला के गांव बारी तथा सोयल में भी पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *