कुंगश मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में सुकेती नाटी किंग पाल सिंह दर्शकों खूब नचाया

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
खण्ड के जांजा क्षेत्र के प्राचीन  20 आषाढ़ मेला कुंगश की पहली सांस्कृतिक संध्या में सुकेती नाटी किंग पाल सिंह, सारेगामापा फेम ममता भारद्वाज और  हिमाचल की सुरीली आवाज़ के फनकार हन्नी नेगी के गानों पर कुंगश खूब झुम उठा। पहली सांस्कृतिक संध्या में एपीएमसी चैयरमैन कुल्लू एवं हौल स्पीति अमर ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद ठाकुर, बीडीओ बबनेश चड्डा के साथ प्रधान ग्राम पंचायत कुंगश राकेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत कराणा आशा ठाकुर, प्रधान कराणा-1 रचना ठाकुर, उपप्रधान विनय ठाकुर, केवल कृष्ण तथा राजकुमार सहित सभी वार्ड सदस्य विशेष अतिथि के रूप में  मौजूद रहे। मेले के सफ़ल आयोजन के लिए संध्या में उपस्थित सभी पंचायतों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से  एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रु की धनराशि मेला कमेटी को प्रदान की। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में जहां स्थानीय कलाकारों ने समा बांधा वहीं स्टार नाईट में क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकगायक व सुकेती नाटी किंग पाल सिंह ने एक के बाद एक खूबसूरत नाटियाँ गाकर सभी को झूमने पर विवश किया। पाल सिंह ने “मेडा लागा बोला माहुनागा. “हालरा लागा गै राधुये. “माना गै दासिये हो. “नोखी लागी रौनका तेरे गांवा दी. “शुन मेरी हो झेचियै..” जैसे गीत गाकर दर्शकों से खूब बाहावाही लूटी। इसके बाद सारेगामापा फेम व हिमाचल की बेहद खूबसूरत आवाज़ की मल्लिका ममता भारद्वाज ने हिंदी व पहाड़ी गानों की झड़ी लगाकर संध्या में खूब रंग जमाया। ममता भारद्वाज ने “माही वे… “मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से..”मेरे लशके कमर..”उड़े जब जब जुल्फें तेरी..’  “तेरे बाराती आये सरला…”झुरी रा करना.. “रंग बदले दो चार..रेलमा रंग बदल जैसे गीत गाकर पंडाल को खूब झुमाया। वहीं हिमाचल के  प्रसिद्ध युवा गायक हन्नी नेगी ने मंच पर आते ही अपने गानों से युवाओं पर खूब डोरे डाले । हन्नी नेगी ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत गाकर पूरे पंडाल को नाचने पर विवश कर दिया। हन्नी नेगी ने “मेरी ठेकेदारनिये…”बेलुए बुरा आया जमाना…”लाडी कमलो..”मेरी बेगमा…”धारो पांदो…”मीठी मीठी बातों.. जैसे गीत गाकर दर्शकों को थिरकने पर विवश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *