आम आदमी पार्टी ने कुल्लू के जाना पंचायत में किया जनसंवाद

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

नग्गर

आम आदमी पार्टी ने कुल्लू में चुनाबी हलचल शुरू कर दी है। संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, अभिषेक शर्मा व असम प्रार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ग्राम पंचायत जाना में जाकर लोंगो से जनसंवाद किया जिसमें बहुत से परिवार आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े। संगठन के सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत सी सफल रहा।

सभी जाना वासियों ने हमें भरपूर सहयोग दिया जिसमें भाई अनंतराम और सूरत राम का हमें विशेष सहयोग रहा जसका हम शुक्रगुजार हैं। सेसराम आजाद का भी हम  धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस जनसभा को कराने में हमारा भरपूर सहयोग किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह हम एक दूसरे का सहयोग करते रहे और वह दिन दूर नहीं जब आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में अपना परचम लहराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *