जिला युवा कांग्रेस बामटा के युवाओं का यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम अभियान जारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

विजयराज उपाध्याय , बिलासपुर

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में बामटा के युवाओं के संग यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम अभियान शुरू किया है। इस मौके पर जिला युंका महासचिव पंकज ठाकुर व सदर युंका अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु मौजूद रहे। युवाओं को सम्बोधित करते हुए आशीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा विरोधी है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने सबसे बड़ा घोटाला पुलिस पेपर लीक का हुआ था जिससे देवभूमि की छवि पूरे देश मे धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में इस घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर क्रमिक भूख हड़ताल हुई। यह भूख हड़ताल लगातार 15 दिनों तक चली। युवा कांग्रेस ने सरकार के समक्ष मांग रखी थी कि इस पूरे मसले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने जांच के लिए आदेश जारी किए पर इस प्रदेश का दुर्भाग्य समझो या सरकार की नाकामी की आज तक सीबीआई ने इस मामले को अपने अधीन नही लिया। देश और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकारें है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की अगली मांग यह थी कि जब तक इस मसले की निष्पक्षता से जांच न हो जाये तब तक डीजीपी हिमाचल प्रदेश पुलिस को उनके पद से हटाया जाए पर सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही नही की। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभ्यर्थियों के ऊपर मामले दर्ज किए गए जबकि मुख्य सरगना आज भी खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाए और निष्पक्षता के साथ इसकी जांच की जाए ताकि युवाओ को न्याय मिक सके। अशीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियां बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस घर द्वार जाएगी ओर उनका प्रचार एवं प्रसार करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता सत्ताधारी पार्टी को मुंहतोड़ जबाब देगी और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पुनः सत्तासीन होगी। इस मौके पर राहुल कौंडल, राजेश, दीपक, अमन, नरेश कुमार, विशाल, गोल्डी व अन्य युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *