समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का अहम योगदान-डॉ. मुकेश शर्मा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़

आनी
शिक्षा मनुष्य को जहाँ एक सभ्य नागरिक बनाती है वहीं एक शिक्षक  समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करता है।  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड एमएड शिक्षण संस्थान नोगली रामपुर बुशैहर के चेयरमैन डॉ. मुकेश शर्मा  ने प्रशिक्षु अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि शिक्षा इसलिए आवश्यक है ताकि मनुष्य एक अच्छा इंसान बने और एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके। हमारा देश व प्रदेश एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में तरक्की की राह में आगे बढे। डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा हमें सच्चाई की राह पर चलने का मार्ग  दिखाती है और अच्छी गुणात्मक व संस्कारित शिक्षा ही मनुष्य को एक श्रेष्ठ शिक्षक, महापुरुष, न्यायाधीश, विशेषज्ञ चिकित्सक, श्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी बनाती है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें अनुशासित होना भी सिखाती है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन व नियमबद्धता का होना नितांत आवश्यक है। डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रकृति भी अपने नियम व अनुशासन के अनुसार चलती है। भगवान ने समस्त सृष्टि को एक नियम में चला रखा है। जिस प्रकार सूर्य अपने नियम अनुसार उदय व अस्त होता है उसी प्रकार पृथ्वी भी अपने नियम अनुसार ही अपनी धूरी पर घूमती है।उन्होंने शिक्षार्थियों से नियम अनुसार जीवन पथ पर आगे बढ़ने और एक सभ्य समाज व सभ्य नागरिक के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आहवान किया। इस मौके पर कालेज प्राचार्य डॉ. नवीन मोकटा तथा हिम संस्कृति मंच के अध्यक्ष शिवराज सहित अन्य कालेज स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *