आनी का कल्याण भवन के पीछे लगी सुरक्षा दीवार के ऊपर पहाड़ी से गिर रहे पत्थर, कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी खतरे में

Listen to this article
सुरभि न्यूज़

आनी
आनी स्थित कल्याण भवन के पीछे की दीवार इन दिनों भारी वर्षा के चलते अप्रिय हादसों को न्यौता दे रही है।भवन के पीछे लगी सुरक्षा दीवार के ऊपर पहाड़ी से लगातार पत्थर व मलवा गिर रहा है.जिससे भवन में चल रहे तहसील कल्याण विभाग व आईसीडीएस के कार्यालय के शीशे टूट रहे हैं और भवन की दीवार को भी क्षति पहुंच रही है।इस हादसे से कल्याण भवन में कार्यरत विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी खतरे के साए में कार्य करने को विवश हैं।सुरक्षा दीवार के ऊपर से लगातार गिर पत्थर व मलवा. अप्रिय हादसों को न्यौता दे रहे हैं।
यहां कार्यरत तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि कार्यालय के पीछे से लगातार पत्थर व मलवा गिरने का क्रम जारी है और इस घटना से उनके कार्यालय के शीशे टूट चुके हैं और दीवार को भी क्षति पहुंची है।उन्होंने बताया कि इस घटना से सहम कर उन्हें अपने कुर्सी टेबल की दिशा बदलनी पड़ी है।मगर अप्रिय हादसे का डर अभी सता है।जिससे यहाँ कार्यरत समस्त कर्मचारियों का कार्य करना मुश्किल हो गया है। तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि यही हाल आईसीडीएस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों का भी है।हालांकि इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है और विभाग का पैसा भी उनके पास जमा है.मगर अभी तक  उस पैसे के अनुरूप सुरक्षा दीवार का कार्य टेंडर के माध्यम से नहीं करवाया गया है।जबकि खतरा बरकरार है।उन्होंने विभाग से कल्याण भवन के पीछे बने खतरे के समाधान के लिए जल्द कोई ठोस कसम उठाने की मांग की है।
वहीं इस बारे में लोक  निर्माण विभाग उपमण्डल आनी के सहायक अभियंता ज्ञान भारती ने बताया कि कल्याण भवन के पास रिटेनिंग बॉल लगाने के लिए जो पैसा विभाग के पास जमा है.उसके अनुरूप प्राकलन तैयार कर अधिषासी अभियंता को भेजा जिस है।जिस पर जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।एसडीओ ज्ञान भारती ने बताया कि कल्याण भवन के पीछे पत्थर व मलवा गिरने की जो समस्या है.उसके  समाधान के लिए वे जल्द स्थल का निरीक्षण कर आगामी कार्यवाही अमल में लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *