बिलासपुर में गुरु रंगनाथ महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर

गुरु रंगनाथ महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मिस्टर रंगनाथ महोत्सव व मिस रंगनाथ महोत्सव का फाईनल राउंड हुआ जिसमें कमल ठाकुर मिस्टर रंगनाथ व रोहित भाटिया मिस्टर रंगनाथ महोत्सव रनर रहे। वहीं आर्या मिस रंगनाथ महोत्सव व आफसा मिस रंगनाथ महितसव रनर रही। विशेष अतिथि शुक्ला शर्मा, मीना वर्मा व विनोद गुप्ता ने इन्हें पुरस्कृत किया। गुरु ( व्यास ) रंगनाथ महोत्सव के प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने बताया कि इसके अलावा रंगोली में गुरलीन प्रथम, कुलदीप कौर द्वितीय  व आरोही तृतीय, टीम टांग दौड़ में सुजल व राजन प्रथम और गौरव व विशाल द्वितीय, बोरा उठाओ दौड़ में सुजल, विहान  माहित क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे, मॉडलिंग में अंजली व अंशु प्रथम द्वितीय, मटका दौड़ में परी प्रथम, एकल डान्स में महिका द्वितीय, मेहंदी रचाओ में हनशिका तृतीय, एकल गायन में दीपक, हरीश, राध्या प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। एकल गायन में सुवज्ञा दबड़ा प्रथम, इंशा द्वितीय, म्यूजिकल चेयर में परी प्रथम, अविका द्वितीय, जलेबी दौड़ वरिष्ठ वर्ग में सुजल प्रथम, अविका द्वितीय, कनिष्ठ वर्ग में देवांशु प्रथम, कृतिन द्वितीय रहे। कर्ण चन्देल ने बताया कि प्रश्रोत्तरी में तमसा व स्नेहा प्रथम, अंजली व नमन द्वितीय व अयान व विशाखा तृतीय, हॉकी में सिटी क्लब प्रथम, स्टार क्लब द्वितीय, बास्केटबॉल लड़कों में बिलासपुर प्रथम, बिलासपुर क्लब द्वितीय, लड़कियों में बिलासपुर प्रथम, बिलासपुर गर्ल्स द्वितीय , एकल नृत्य में इशिता द्वितीय रहे। समारोह में रेफ़ल ड्रॉ के परिणाम घोषित किये गए जिसमें प्रथम पुरस्कार स्मार्ट टीवी – 1629, चार्जेबल स्पीकर 1619, स्मार्ट वॉच 346, 5 चोपर 324, 352, 958, 1015, 1051 टिकेट नम्बर को रेफ़ल ड्रॉ के ईनाम निकले है। प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने बताया कि रेफ़ल ड्रॉ के ईनाम जिन्हें निकले है वह आगामी रविवार तक अपना टिकट दिखाकर मेहता हार्डवेयर डियारा सेक्टर से रितेश मेहता से प्राप्त कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *