जिला सिरमौर में 18 वर्ष या अधिक आयु के पात्र नागरिक मतदाता सूची में दर्ज करवाएं अपना नाम-राम कुमार गौतम

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
नाहन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहले प्रत्येक वर्ष की प्रथम जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाता था तथा नये मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जाता था लेकिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 14 (4) में संशोधन किये जाने के फलस्वरूप अब पहली बार प्रथम जनवरी, प्रथम अप्रैल प्रथम जुलाई एवं प्रथम अक्तूबर 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के पाँचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अर्थात 55 पच्छाद (अ०जा०) 56-नाहन, 57-श्री रेणुकाजी (अ०जा०), 58-पांवटा साहिब व 59-शिलाई के सभी युवा, जो प्रथम अक्तूबर, 2022 तक 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जायेंगे जिससे उन्हें आगामी चुनावी प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये एक उत्तम अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए पात्र व्यक्ति सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट w.w.w.NVSP.in या Voter helpline app के माध्यम से सम्बन्धित प्ररूप भरकर अपना नाम दर्ज, अपमार्जित तथा शुद्ध करवाने के लिये आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *