भारत वर्ष 2014 के मुकाबले आज 1.85 लाख मेगावाट अधिक बिजली उत्पादन कर रहा-किशोरी लाल सागर

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी

आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने बुधवार को आनी के हरिपुर कॉलेज सभागार  में बिजली बोर्ड लिमिटेड द्वारा आयोजित उज्वल भारत कार्यक्रम में मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के मुकाबले आज 1.85 लाख मेगावाट बिजली उत्पादन अधिक हो रहा है। वर्ष 2014 में जहां बिजली उत्पादन 2.48 लाख मेगावाट था वहीं आज 4 लाख मेगावाट उत्पादन हो गया है। उन्होंने कहा कि वन ग्रिड वन नेशन के संकल्प को पूरा करने के लिए 1.63 किमी. ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया गया है और आज भारत लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से मयांमार सीमा तक दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है। केंद्र सरकार वर्ष 2030 तक उर्जा जरूरतों का 50 फीसदी उपभोग नवीन और नवीकरणीय उर्जा से प्राप्त करेगा, इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सराहनीय प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि देश की औसत बिजली उपलब्धता 22 घंटे से ज्यादा हो गई है जोकि पहले 12 घंटे की करीब थी। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से प्रदेश के आम आदमी को अभूतपूर्व लाभ पहुंचा है।

 किशोरी लाल सागर ने कहा कि आनी में उनके कार्यकाल में दो सब स्टेशन का निर्माण हुआ है। जिसमें से कि बागीपुल के सबस्टेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस मौके पर बिजली बोर्ड के एसई संजय कौशल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने आम लोगों से नवीन और नवीकरणीय उर्जा को बढ़ावा देने की अपील भी आम लोगों से की। एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पिति के अध्यक्ष अमर ठाकुर ने भी इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उर्जा नीतियों की जमकर सराहना की। वहीं ग्रिड कनेक्टिड रूफ़टाफ़ सोलर सिस्टम के लाभार्थी ग्लोबल अबार्ड अचीवर डॉ. मुकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में रूफ़टाफ़ सोलर पैनल लगाकर हर आम आदमी ऊर्जा और पैसे की बचत कर सकता है। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा जहां बिगड़ते पर्यावरण के संतुलन को बचाये रखने में सहायक है.वहीं यह लोगों के लिए घर बैठे कम खर्च पर एक आय का साधन भी है। इस मौके सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत दो नुक्कड़ नाटक इस दौरान प्रस्तुत किए। राजकीय डिग्री कॉलेज आनी के छात्रों ने नाटी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की छात्रों ने समूह गान से समां बांधा। इस दौरान देश की उर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को लेकर आधा दर्जन लघु चलचित्रों को भी दिखाया गया जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने भी आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर अपने अनुभव साँझा किए। बिजली बोर्ड आनी मंडल के अधिशाषी अभियंता विजय ठाकुर ने कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित लोगों का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया। कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियों के लिए स्कूल कॉलेज के छात्रों और नुक्कड़ नाटक के कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *