सुरभि न्यूज़
कुल्लू
मुख्यडाकघर कुल्लू के अंतर्गत भून्तर उपडाकघर में डाकपाल के पद पर कार्यरत रामेश्वरी नेगी दिनांक 22 जुलाई 1983 को डाक विभाग से जुड़ने के बाद 39 साल डाक सेवाएं देने के बाद शनिवार को सेवानिवृत हो गई। उनकी सेवाानवृति के अवसर पर उपडाकघर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भून्तर डाकघर अंजू कुमारी, नीतू कुमारी, मनोज कुमार, पत्रवाहक मुकेष कुमार, एमटीएस भाग सिंह, जीडीएस चेतन कुमार, रेवत कुमार तथा जीडीएस दिनानाथ, दिवान चंद, राम सिंह व अन्य शाखाडाकघरों के कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। समारोह में अतिथियों के लिए जलपान का भी आयोजन किया गया। समारोह में वेटे विख्यात नेगी पति के एन नेगी तथा अन्य संबधियों ने भाग लिया। कर्मचारियों का कहना है कि रामेष्वरी नेगी ने अपने सेवा काल में डाक विभाग के प्रति सराहनीय सेवा प्रदान दी है तथा स्टाफ के प्रति इनका व्यवहार सदा मृदुभाषी और कर्तव्यनिष्ठा रहा है। उल्लेखनीय है कि रामेश्वरी नेगी ने अपने 39 साल सेवा काल में मण्डी के अलावा मुख्यडाकघर कुल्लू के अधिन कई उपडाकघरों में अपनी सेवाएं देने के साथ मुख्य डाकघर कुल्लू में डाकपाल के पद पर भी कार्यरत रही। आज उनके निवास स्थान तलोगी कुल्लू के फोरलेन में स्थित होटल टयूलिप में प्रीतीभोज का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य डाकघर कुल्लू, अन्य उप डाकघरो के अलावा शाखा डाकघरों के कर्मचायिं व सगे-संबधियों ने सेवानिवुति विदाई समारोह में भाग लिया। विदाई समारोह में संबधियों के अलावा चंद्रकांता गुप्ता, कविता वैद्या, गीताजंलि वेद्या, प्रताप अरनोट, ममता ठाकुर, अंजु आंनद, कृति प्रासर, संदीप चढ़ा व अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।