सुरभि न्यूज़
कुल्लू
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बंदूक/आर्म लाइसेंस के नवीनीकरण की सुविधा उनके घर द्वार पर प्रदान करने के उद्देश्य से संबंधित एसडीएम को आवेदन प्राप्त करने के लिये प्राधिकृत किया है। राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार आर्म नियम की अधिसूची-एक के अंतर्गत श्रेणी-तीन के आर्मज़ का नवीनीकरण करवाने के लिये कोई आर्म का मालिक अपने क्षेत्र के एसडीएम को आवेदन कर सकता है। एसडीएम इसकी संस्तुति करके लाइसेंसिग ऑथोरिटी को अग्रेषित करेंगे।
आरसेटी देगा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण
आरसेटी के निदेशक ने सूचित किया है कि पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी 18 से 45 साल आयु के युवाओं को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण करवाएगा। यह प्रशिक्षण 3 अगस्त से 12 अगस्त, 2022 तक 25 से 30 युवाओं को प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में सरकारी एजेन्सियों डीआरडीए, खण्ड विकास अधिकारियों अथवा अन्यों को प्रशिक्षणार्थियों को नामांकित करने का आग्रह किया गया है। प्रशिक्षण के लिये बीपीएल परिवारों के सदस्यों, मनरेगा परिवारों, गरीब युवाओं, स्वयं सहायता समूहों के परिवारों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी परिवारों तथा मिशन अन्त्योदय के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्डधारक परिवारों के युवाओं को पात्र माना गया है।