आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर छोटाभंगाल में आयोजित स्वतंत्रता पर्व

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल की बड़ा ग्रां पंचायत के देवा क्लब बड़ा ग्रां के सौजन्य से आज़ादी के उपलक्ष्य में 14 से 15 अगस्त तक मनाया जाने वाला दो दिवसीय मेला भारी वारिश के चलते 16अगस्त को सम्पन किया गया। देवा क्लव के प्रधान रूप लाल ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार उर्फ गुड्डू द्वारा किया गया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए देवा क्लब बड़ा ग्रां को 15 हज़ार रूपए अपनी ओर से नगद प्रदान किए। 14 अगस्त को आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोरी लाल के सपुत्र रविन्द्र उर्फ विट्टू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने देवा क्लब बड़ा ग्रां को अपनी ओर से 11 हज़ार रूपए की नगद राशि प्रदान की। आजादी के अमृत महोत्सव पर बड़ा ग्रां पंचायत के उपप्रधान राजकुमार ने सुबह राष्ट्रीय झंडा फहराया तथा सलामी ली। वहीँ महिला मंडल बड़ा ग्रां की प्रधान राणों देवी की अध्यक्षता में इस दो दिवसीय मेले का समापन किया गया।

तहसील मुल्थान में आज़ादी के ही उपलक्ष्य में शिवनगर मुल्थान के युवक मंडल द्वारा मुल्थान में 15 अगस्त से 17अगस्त तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जारा रहा है। इस तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ तहसील मुल्थान के तहसीलदार पीसी कौंडल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। युवक मंडल के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान कबड्डी, वॉलीबाल, घड़ा तोड़ना व नाटी सहित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इस मेले में घाटी के आराध्य देव गहरी मेले में शरीक होने वाले सभी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। इस तीन दिवसीय मेले का समापन माइंड ऑपरेशन अकेडमी जोगिन्द्र नगर के संचालक राम प्रकाश ठाकुर द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *