सुरभि न्यूज़
बंजार
कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बन्जार पुलिस की टीम ने थाटीवीड रोड मुकाम भीयाली के पास नाकावन्दी के दौरान एक महिला को 1 किलो 38 ग्राम चरस के साथ धरा है।
एस पी कुल्लू गुरदेव शर्मा के जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला रूकी देवी पत्नी श्री मान चन्द गांव शरण डा0 रैला तह0 व थाना सैंज जिला कुल्लू उम्र 43 साल थाटीवीड की तरफ से आई जिसके वैग की तलाशी ली तो वैग के अन्दर गोल नुमा चरस 1 किलो 38 ग्राम वजनी वरामद की गयी। वैग में रूक्की देवी के कपडे व निजी सामान भी वरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत थाना वन्जार में मामला पंजीकृत किया गया है।