नाहन में 14 सितम्बर को होगी माॅक ड्रिल, आमजन अपना दे सहयोग-उपायुक्त नाहन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

नाहन

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट आथारिटी) सिरमौर द्वारा 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे नाहन तथा आसपास के क्षेत्र में माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

यह माॅक ड्रिल भूकंप, लैंड स्लाईड आदि संभावित घटनाक्रमों के दृष्टिगत आयोजित होगी। माॅक ड्रिल भविष्य की आपदा संभावित घटनाओं के दौरान जरूरी एहतियात बरतने हेतु की जा रही है।

इस माॅक ड्रिल के आयोजन का उददेश्य डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को चैक करने तथा स्टेक होल्डर विभाग में आपसी तालमेल स्थापित करने के लिए है।

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राम कुमार गौतम ने यह जानकारी देत हुए बताया कि यह माॅक ड्रिल जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सिरमौर एवं एन.आर.डी.एफ. की 14वीं बटालियन, नूरपुर कांगड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

राम कुमार गौतम ने आम जन से आग्रह किया है माॅक ड्रिल के दौरान बनजे वाले सायरन की आवाज से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने माॅक ड्रिल के सही आयोजन के लिए शहर की जनता से अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *