आनी में सचेत संस्था के 11वें स्थापना दिवस पर 103 लोगों ने किया रक्तदान, 81 लोग ले चुके हैं मरणोपरांत अंगदान की शपथ

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

सी आर शर्मा, आनी।

आनी में आरटीआई और सामाजिक सुधार पर काम कर रही सचेत संस्था ने अपने 11वें स्थापना दिवस पर अपना 9वां रक्तदान एवं अंगदान प्रेरणा शिविर आयोजित किया।

इस रक्तदान शिविर में 110 रक्तदानी पहुंचे, जिनमें से 103 लोग रक्तदान कर पाए।

सचेत संस्था वर्ष 2012 से आनी में सामाजिक सुधार और आरटीआई पर काम कर रही है जबकि क्षेत्र में लोगों को रक्तदान और मरणोपरांत अंगदान के प्रति लगातार प्रेरित करती आ रही है।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीम में डॉ मेघना, चीफ फार्मासिस्ट राम सिंह ठाकुर, रूप लाल शर्मा, चुनी लाल कश्यप, प्रताप ठाकुर और प्रकाश ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर में सचेत संस्था के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान, प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र गुप्ता, सचिव गौरव मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष गुड्डू ब्रह्मचारी, दिवेन ठाकुर, चमन शर्मा, लाल सिंह ठाकुर, अनूप शर्मा, सेना ठाकुर के अलावा स्नो लैंड स्काउट्स अमन भारती, अजय कुमार डिग्री कॉलेज आनी के एनसीसी कैडेट्स जय ठाकुर, राजीव कुमार, लाभ सिंह, विशाल, चंदा, कार्तिक, पायल, प्रीति ठाकुर व  चिराग वर्मा ने भरपूर सहयोग किया।

सचेत संस्था के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान ने बताया कि मरणोपरांत अंगदान की प्रेरणा सचेत संस्था के प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र गुप्ता के पिता द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान करने के बाद शुरू हुई।

जिसके बाद अब तक 81 लोग मरणोपरांत अंगदान की शपथ ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *