दो दिवसीय हिमचित्रोत्सव के अवसर पर शिमला गेयटी थियेटर में विभिन्न फ़िल्में दर्शाई जाएगी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

शिमला

भारतीय चित्र साधना और हिम सिने सोसाइटी सिनेमा के माध्यम से दो दिवसीय हिमचित्रोत्सव के दौरान विभिन्न फ़िल्में दर्शाई जाएँगी।

जिनमें एनीमेशन फिल्म में ह्यूज ऑफ लाइफ निर्देशक धीर पखुरिया, पावर ऑफ चेंज निर्देशक हरी प्रसाद पासुपला एवं द लास्ट होप निर्देशक अशोक पटेल दर्शाई जाएगी।

कैंपस एनपी में कपट निर्देशक जानवी मादाबुसी, आजादिया निर्देशक गौरव पांडे, मास्क निर्देशक पार्थ बागुल, मेट निर्देशक हिमांशु देवरी एवं पनाही निर्देशक रित्विक शिखा व विकास अवंतिका दर्शाई जाएगी।

कैंपस प्रो में छाया निर्देशक उत्सव, अंतिम दुआ निर्देशक मानव सिंह, रोपते निर्देशक अनुराग राजाध्यक्ष एवं संसार निर्देशक चंदन सिंहदर्शाई जाएगी।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म में थोलीबोमालट्टा निर्देशक सरमाया, भारत निर्देशक राम जी ओम एवं नाना जी का गांव निर्देशक अतुल जैन दर्शाई जाएगी।

शॉर्ट फिल्म में अमेया निर्देशक रुद्रा क्रिएशन, ब्रूनो निर्देशक एमकेएस प्रोडक्शन, छोटी सी बात निर्देशक कबीर शाह, चुरका मुर्मू निर्देशक जगन्नाथ विश्वास, पाउली निर्देशक आदित्य जितेंद्र फराद, पीलीभीत निर्देशक बरसोवा हस्टलर एवं वाशिंग मशीन निर्देशक डॉ अजय सिंह परिहार दर्शाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *