सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के जलोड़ा में हुए हादसे में जहां 7 पर्यटकों की मौत हो गई और 10 पर्यटकों का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने घायलों से मुलाकात की और उन्हें 50-50 हजार की राहत राशि भी प्रदान की। इस टेंपो ट्रैवलर में बाहरी राज्यों से पर्यटक जीभी व बंजार की वादियों का मजा लेने के लिए आए थे। लेकिन जलोड़ी दर्रा की खतरनाक सड़क ने 7 पर्यटकों की जान ले ली।
इस दुर्घटना में घायल युवती निष्ठा ने बताया कि वह कुल्लू मनाली घूमने आए थे। रविवार शाम को जब ट्रैकिंग करने के बाद वापस जिभी में होटल के लिए आ रहे थे तो जलोडा नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई। निष्ठा ने बताया कि इस दौरान चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लग रही थी। चालक ने हैंड ब्रेक लगाई, लेकिन गाड़ी तब भी नहीं रुकी और ईस तरह से ट्रैवलर दुर्घटना हो गयी।