गाँधी जयंती के अवसर पर बरोट के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने किया तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

महिला मंडल तथा युवक मंडल बरोट द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्तूबर से तीन दिवसीय मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर द्वारा किया गया।

उलेखनीय है कि बरोट पंचायत के अंतर्गत आने वाले ठंढी गोलाई में गाँधी जयंती के अवसर पर  इस मेले की सन 1982  में शुरुआत की गई थी। मेले की शुरुआत करने में बरोट गाँव व् बाज़ार के लोंगो का बहुत सहयोग रहा जिनमे सेक्टरी खेम सिंह, खेम सिंह कालिया, थापा, प्यार चंद,  राज मॉल जेई, हरी सिंह, प्रधान चंद राम, टलकू राम, मंगत राम, सुख राम, ब्रिज लाल व अन्य लोंगों के अलावा सथानीय महिलाएं रही। बाज़ार से भगत राम, काहन मामा प्रताप ठेके वाला, प्रताप खन्ना डाकखाने वाला, बुधि सिंह सोनी, विनय कुमार,अश्वनी कुमार तथा पंजाब बीजली बोर्ड के कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।

युवक मंडल बरोट के अध्यक्ष मोहिन्द्र कुमार ने मुख्यातिथि को टोपी पहना कर सम्मानित किया वही उनके साथ आए बरोट  पंचायत के उपप्रधान अनिल कुमार भी युवक मंडल के सचिव द्वारा तथा मुख्यातिथि की धर्म पत्नी रंजना कुमारी को महिला मंडल बरोट की प्रधान सन्तोष कुमारी द्वारा शौल तथा बेज देकर सम्मानित किया गया।

मेले का आगाज स्कूली छात्राओं तथा महिला मंडल बरोट की महिलाओं द्वारा नाटियां प्रस्तुत करके किया गया।

मेले मे शरीक हुए सभी दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि मेले हमारी पुरानी परम्परा है जिनको संजोय रखना हम सभी का परम कर्तव्य है।  मेले के आयोजन के दौरान आपसी भी चारे को बढ़ावा भी मिलता है।

मुख्यातिथि ने मेले के सफल आयोजन के लिए युवक मंडल बरोट तथा महिला मंडल बरोट को अपनी ओर से 5-5 हज़ार रूपए और नाटियां पेश करने वाली पार्टी को अपनी ओर से 1 हज़ार रूपए की राशि नगद प्रदान की गई।

पंचायत बरोट द्वारा लगभग साढ़े आठ लाख रूपए की धनराशि से बनाए गए पंजवटी पार्क का शुभारम्भ बरोट गाँव की गरीब परिवार की महिला जुलाई देवी द्वारा करवाया गया और इसके साथ ही पंचायत में पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान बरोत पंचायत के उपप्रधान अनिल  कुमार, सचिव श्रवण कुमार स्थानीय पटवारी राहुल ठाकुर, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जगदीश कुमार, बार्ड सदस्य बुद्धि सिंह, संजीब कुमार, सिलेमा देवी, सावित्री देवी, माया देवी, चौकी दार अशोक कुमार तथा पूर्व पंचायत प्रधान रंजना कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रही। पंचायत प्रधान द्वारा उपस्थित लोगों को जल को बचाने की शपथ दिलावाई गई।

अध्यक्ष मोहिन्द्र कुमार ने बताया कि मेले के दूसरे दिन 3अक्टूबर को माइंड ऑपरेशन आकेदमी जोगिन्द्र नगर के संचालक राम प्रकाश ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

रात को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या स्टार नाईट में सुप्रसिद्ध गायक कुल्लू निवासी राज ठाकुर अपनी आवाज का  जादू विखेरेंगे।  सांस्कृतिक संध्या में पूर्व जिला परिषद सदस्य भरत भूषण बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

चार अक्टूबर को द्रंग के पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान मुख्यातिथि डाक्टर रमेश ठाकुर के साथ ग्राम सुधार कमेटी बरोट के प्रधान हरि सिंह, सचिव सुखराम, सिहणी देवी, पंचायत कनिष्ठ अभियंता पीताम्बर, प्रवीं कुमार सहित  अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

चौहार घाटी की बरोट पंचायत के अंतर्गत आने वाले ठंढी गोलाई नामक स्थान में वर्ष 1982 से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *