सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 10 अक्तूबर।
कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामावली में किए गए संशोधनों की सूची अर्हक (क्वालिफाइंग) तारीख के रूप में 1 अक्तूबर 2022 के संदर्भ में तैयार की गई है।
उक्त नामावली की एक प्रति संशोधनों की उक्त सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है। यह सूची प्रत्येक मतदान केंद्र पर संबंधित तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय कुल्लू में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
जिला परिषद भवन में स्थापित होगा शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष
विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना और भ्रष्ट आचरण के लिए शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय के स्थान पर जिला परिषद भवन कुल्लू में स्थापित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किए गए हैं। जिला राजस्व अधिकारी मुकेश शर्मा इसके नोडल अधिकारी रहेंगे।
उनके साथ इस कार्य के लिए विभिन्न कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। यह कक्ष 24 घंटे सातों दिन कार्य करेगा और यह चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक बना रहेगा।
कॉल सेंटर में भ्रष्ट आचरण एवं आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना के संबंध में आने वाली सभी शिकायतों का समाधान करना होगा। जिला नोडल अधिकारी सहित अन्य तैनात किए गए कर्मचारी शिकायत निगरानी एवं निवारण के लिए उत्तरदायी होंगे।