सैंज में दो ब्यक्तियों ने महिला से की हाथापायी, जान से मारने की दी धमकी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

सैंज, कुल्लू।

जिला कुल्लू की सैंज घाटी के देहुरी ग्राम पंचायत में पिछले दिनों हुई ग्राम सभा की बैठक में दो व्यक्तियों ने जमकर हंगामा किया और एक महिला के साथ
हाथापाई करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है।

इस संबंध में महिला ने सैंज थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की
मांग की है।

इसके साथ ही पीड़ित महिला ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को भी शिकायत दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सैंज घाटी की देहुरी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आईआरडीपी के नए परिवारों के चयन के लिए भी चर्चा हुई।

बैठक में लगभग 15 सालों से आईआरडीपी योजना का लाभ ले रहे कुछ पुराने परिवारों को हटाने व उसके स्थान पर नए परिवार को शामिल करने
पर सहमति बनी।

जिसके अनुसार वेद राम को आईआरडीपी की सूची से हटाने और उसके स्थान पर कुसमलता को शामिल किया जाना था।

लेकिन वेदराम ने ग्राम सभा की बैठक में हंगामा करते हुए कुसम लता के साथ हाथापाई करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।

महिला कुसमलता द्वारा पुलिस व उपायुक्त को दी गई
शिकायत में बताया है कि वेदराम व चमन लाल ने उसको आईआरडीपी में शामिल करने का विरोध करते हुए ग्राम सभा की बैठक में हंगामा किया और उसके साथ हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

महिला ने शिकायत पत्र में बताया कि उसका परिवार बेहद गरीब है और उनकी आमदनी का कोई भी अन्य साधन नहीं है। इसके साथ ही उसका बच्चा भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है जिसके इलाज के लिए काफी खर्चा आ रहा है।

महिला कुसुमलता का कहना है कि वेदराम की पत्नी आंगनवाड़ी में नौकरी पर लग गई है।

ऐसे में वेद राम के स्थान पर उसे आईआरडीपी में शामिल किया जाए। लेकिन वेदराम वह चमन लाल की धमकियों के कारण ग्राम सभा में उसे आईआरडीपी सूची में शामिल नहीं किया गया।

कुसम लता ने बताया कि ग्राम सभा में पंचायत प्रधान व अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में वेदराम और चमन लाल ने उसे आईआरडीपी में शामिल करने का विरोध करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान इंदिरा देवी ने बताया कि वेद राम वह चमनलाल में ग्राम सभा में झगड़ा करत हुए कुसुम लता को आईआरडीपी में शामिल करने का विरोध किया।

जबकि वेद राम अब आईआरडीपी का पात्र नहीं रहा है ऐसे में कुसम लता आईआरडीपी में शामिल किया जाना है।

पंचायत प्रधान के मुताबिक अगली ग्राम सभा की बैठक में इस पर फैसला हो जाएगा।

उधर कुसमलता ने इस संबंध में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच करवाने की गुहार लगाई है।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने भी कुसमलता को इस मामले की गंभीरता से जांच करवाने का भरोसा दिया है।
ताकि आईआरडीपी की सूची में शामिल हुए लोगों की वास्तविकता का पता लगाया जा सके और उनके स्थान पर नए लोगों को आईआरडीपी सूची में शामिल किया जा सके।
सैंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही इस संदर्भ में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *