सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार, कुल्लू।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि कांग्रेस चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रदेश में परिवर्तन की लहर के कारण भाजपा सरकार की विदाई तय है।
सरकार अंतिम दिन भी कैबिनेट बैठक में जनता को गुमराह करने वाले ऐलान आनन फानन में करती रही है।
गत एक माह में प्रधानमंत्री मोदी जी के चार दौरे रखे गए, जिनमें दो रद्द भी हुए। इससे स्पष्ट है कि सरकार की अपनी कोई उपलब्धी न होने से प्रधानमंत्री के जुमलों से हिमाचल वासियों को लुभाने का प्रयास किया गया।
किंतु भाजपा सरकार का ये दांव उनपर उल्टा ही पड़ा, क्योंकि जनता पूछ रही है कि हिमाचल को केंद्र सरकार ने क्या दिया ?
नहीं तो जोगिंद्रनगर से लेह रेलमार्ग मार्ग बना, न ही नेरचौक अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना, न ही हिमाचल प्रदेश को प्रस्तावित 69 हाई वे मिले और न ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना/हमीरपुर रेलवे लाईन तैयार हो सका।
बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार द्वारा स्वीकृत सेंट्रल यूनिवर्सिटी को भी विवादों में उलझाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु ने कहा कि चुनावों की तिथियों की घोषणा के साथ ही भाजपा की जयराम सरकार पर सरकारी खजाने की लूट पे अंकुश लगैगा।
उम्मीद है चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से चुनाव कराएगा और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग बंद होगा। प्रदेश कांग्रेस सुचारू ढंग से चुनाव प्रचार संचालन में आदर्श आचार संहिता के पालन का वादा करती है।