आनी में ममता  भारद्वाज ने नचाए दर्शक, सांस्कृतिक संध्या में मचाया धमाल

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ डेस्क
आनी
सिराज उत्सव लवी मेला  की अंतिम रात्रि सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने खूब समा बांधा।संध्या में  रामपुर बुशैहर के पहाड़ी गायक टी आर कश्यप ने “खाई लैनी मामा टिपलू आ.. शिमले री जलेबी…” ओ सुमित्रा मिलदी एजे.. लारजी मोड़े.. “डेउणा ता  शिमलै कै घुमदै पंडता..” कुल्लू री पोटू आलीये.. आदि पहाड़ी गानों का गुलदस्ता प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया।
वहीं विवेक मौर्या ने पंजाबी फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुति से खासा रंग जमाया। संध्या में स्टार कलाकार के रूप में हिमाचली गायिका ममता भारद्वाज के स्टेज पर आते ही दर्शकों से खचाखच भरा पंडाल सीटियों से गूंज उठा।
ममता भारद्वाज ने अपनी प्रस्तुति में “इन्हा बड़ियां जो तुड़का लाणा हो ठेकेदारनिये… “झुमके आली कुन..सहित हिंदी .पहाड़ी व पंजाबी गानों से दर्शकों को खूब झुमाया और वाहवाही लूटी।
 वहीं गायक रंजन कुमार, बंटी, जोतीलाल, रोबिराय, अक्षय जोशी, माही ठाकुर, रोहित चौधरी, नितेश तथा उर्मिला ने भी खूब रंग जमाया। सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि एस.आर शर्मा ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति के संवाहक हैं। मेले में लोक गायिको की प्रस्तुति से लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *