सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
उपमण्डल मुख्यालय आनी में हर दिन लगे रहे ट्रैफिक जाम से निबटने को लेकर न तो किसी जनप्रतिनिधियों ने कोई योजना बनाई है न ही प्रशासन इस ओर गम्भीर दिखाई दिया।
फलस्वरूप इस ट्रैफिक जाम के कारण स्थानीय जनता सहित आवाजाही करने वाले बेहद परेशान है। कई बार इस ट्रैफिक जाम में एम्बुलेंस भी फंस जाती है।
इस ट्रैफिक जाम में लोगों को परेशानी के साथ स्थानीय छोटे बड़े व्यापारियों, ढाबा संचालकों, होटल व्यवसायियों के व्यवसायों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
क्योंकि कस्बे में हाइवे किनारे ही बाजार और दुकानें हैं, जहां ट्रैफिक जाम के कारण न तो लोडिंग, अनलोडिंग हो पाती है, न ही कोई गाड़ी पार्क कर खरीदारी करने उतर पता है।
आनी के बराड, किरण बाजार, पुराना बस अड्डा से लेकर रोपड़ी तक अक्सर दिन में कई कई बार ट्रैफिक जाम होना आम बात हो गयी है।
ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण तंगहाल नेशनल हाइवे और नेशनल हाइवे के किनारे जगह जगह बेतरतीब पार्क गाड़ियां खड़ी रहती हैं।
इसके अलावा सुबह नौ बजे से 10 बजे और शाम को 4 से 5 बजे तक बसों का एक साथ आना भी ट्रैफिक जाम की वजह बनता है।
कहने को भले ही उपमण्डल मुख्यालय आनी सैंज-आनी-ओट एनएच 305 के किनारे बसा है लेकिन अभी तक यह हाइवे दशकों पहले बनी संकरी सड़क ही है। जबकि वर्तमान में ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है।
नेशनल हाईवे डिपार्टमेंट ने इस सड़क को कई जगहो में चौड़ा कर कुछ पासिंग पॉइंट्स बनाये भी हैं, लेकिन उन पॉइंट्स को लोगों ने पार्किंग बना दिया गया है, जहां पर अक्सर सुबह से शाम तक गाड़ियां पार्क करते हैं।
जिनके कारण अक्सर ट्रैफिक जाम तो लगता ही है साथ मे कस्बे में अपने कामों से आने वाले, या खरीदारी करने वाले या यहां होकर गुजरने वाले पर्यटकों को चाय नाश्ता करने तक को जगह नहीं मिल पाती और अक्सर उन लोगों के चालान कट जाते हैं जो कुछ समय के लिए ही गाड़ियां पार्क करते हैं, जबकि नए बस अड्डे के आसपास , पुराने बस अड्डे में और नेशनल हाइवे में हर कहीं पार्क गाड़ियां होती है जिनके कारण जाम लगा रहता है।
आनी क्षेत्र के स्थायी निवासी और यहां से अक्सर गुजरने वाले सुनील कुमार,चमन लाल, पविन्दर कुमार, कपिल, सचिन, पदम, विकास सहित सैकड़ों लोगों की पुलिस और प्रशासन से मांग है कि आनी कस्बे में नेशनल हाइवे के किनारे गाड़ियों को स्थायी तौर पर पार्क न करने दिया जाए साथ ही ट्रैफिक जाम की स्थिति में किरण बाजार से नए बस अड्डे तक ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाएँ।
डीएसपी का कहना है कि तंगहाल एनएच ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह है जबकि इन दिनों पुलिस जवानों की डयूटियां भी चुनाव में लगी हुई है जिस कारण समस्या पैदा हो रही है।
जबकि एसडीएम आनी नरेश वर्मा का कहना है कि आनी के ट्रैफिक प्लान और इसके कारण हो रही समस्या को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल, स्वयंसेवी संस्थाओं के नुमाइंदों, जन प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक रखकर इसका हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।