वायु सेना में अग्निवीर बनने के लिए 23 तक करें आवेदन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

इंडियन एयरफोर्स ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

एएससी  से प्राप्त सूचना के अनुसार अंबाला हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के अग्नि वीरों की भर्ती करेगी।

कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के अविवाहित युवक एवं युवतियां एसएससी अंबाला के अंतर्गत 23 नवंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक इंडियन एयर फोर्स के वायु सेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन करें।

इंडियन एयर फोर्स के आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में विज्ञान विषय में मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं या 12वीं की परीक्षा में  कुल 50% अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50% अंक होना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त विज्ञान विषय में मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा कुल 50% अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50% अंक के साथ मान्य होगा।

इसी प्रकार 2 साल का कोर्स वोकेशनल कोर्स फिजिक्स और मैथमेटिक्स नॉन  वोकेशकनल विषयों के साथ कुल 50% अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50% अंक होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान ₹250 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा
यह भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के जरिए की जाएगी युवकों की न्यूनतम लंबाई 152 दशमलव 5 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा युवती की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए वजन उम्र के अनुपात में होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *