सुरभि न्यूज़ डेस्क
फरिदाबाद
एनएचपीसी द्वारा 16 खेलों फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, मुक्केबाजी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, निशानेबाजी, क्रिकेट, तैराकी, कुश्ती, वॉलीबॉल, ब्रिज, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन और पैरा खेलों के लिए उभरते हुए खिलाडियों हेतु एनएचपीसी खेल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ये छात्रवृत्तियां 14 से 19 वर्ष (पैरा खेलों के लिए 14 से 24 वर्ष) की उम्र के होनहार युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा के प्रोत्साहन तथा ऐसे खिलाड़ियों को उनकी शिक्षा के प्रारंभिक वर्षों के दौरान एक प्रतिभा पूल बनाने के उद्देश्य से दी जाएंगी।
उपरोक्त 16 खेलों में अधिकतम 32 छात्रवृत्तियों (प्रत्येक खेल हेतु 2 छात्रवृत्ति) का प्रावधान है। आवश्यक मानदडों की पूर्ति के आधार पर दो श्रेणियों अर्थात एलीट स्कॉलर तथा स्कॉलर हेतु छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा।
छात्रवृत्तियां तीन वर्ष की अवधि तक दी जाएगी। एलीट स्कॉलर को प्रथम वर्ष में 12000/- प्रति माह, दूसरे वर्ष में 13000/- प्रति माह तथा तीसरे वर्ष में 14000/- प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।
स्कॉलर को प्रथम वर्ष में 9000/- प्रति माह, दूसरे वर्ष में 10000/- प्रति माह तथा तीसरे वर्ष में 11000/- प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।
इसके अलावाए इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुछ अन्य सुविधाएं स्कालर को भी प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तृत विवरण एनएचपीसी की वेब साइट www.nhpcindia.com के कैरियर कॉर्नर पर उपलब्ध है।
इस संबंध में निर्दिष्ट पते पर आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2022 है।