जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पिति सुमित खिमटा ने भुन्तर स्थित जनजातीय भवन में स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएजा 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पिति सुमित खिमटा ने आज भुन्तर स्थित जनजातीय भवन में मतदान के पश्चात विधान सभा क्षेत्र 21 लाहौल स्पिति के ई०वी०एम० को रखने के लिए बनाए गये स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया।
इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पिति मानव वर्मा, तहसीलदार इलैक्शन मोहिन्द्र ठाकुर व काननूगो चन्द्रकांत भी मौजूद रहे।
सुमित खिमटा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरान्त जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध पूरे कर दिए गये हैं।
उन्होनें कहा कि मतगणना के लिये नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पहला पूर्वाभ्यास 2 दिसम्बर को जिला परिषद हॉल कुल्लू में करवाया जाएगा तथा दूसरा पूर्वाभ्यास 5 दिसम्बर को जनजातीय भवन भुन्तर में प्रातः 11 बजे करवाया जाएगा।
सुमित खिमटा ने मतगणना के लिये तैनात किये गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे सभी निर्धारित तिथि को समय पर पूर्वाभ्यास के लिए पहुंचना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *