उपायुक्त कुल्लू  ने किया विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण मणिकर्ण के कार्यालय का किया लोकार्पण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

कुल्लू 
उपायुक्त कुल्लू आषुतोष गर्ग ने कसोल के नजदीक सोमानाला विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण मणिकर्ण द्वारा स्थापित  ग्रीन शुल्क बैरियर का उद्घाटन किया। उपायुक्त आशुतोश गर्ग ने कहा कि फास्ट  टैग  ग्रीन शुल्क बैरियर के स्थापित होने से यहां एकत्रित होने वाले धनराशि से मणिकर्ण विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत आने वालों क्षेत्रो के लोगो को और बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने मे सहायता मिलेगी।  उन्होंने कहा कि शुल्क बैरियर को फॉस्ट टैग सुबिधा से जोड़ा गया है। इससे यहां लगने वाले ट्रेफिक जाम से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण क्षेत्र मे सुनयोजित एवं योजनाबद्ध  निर्माण के लिए वचनबध है। इस अवसर पर विषेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण मणिकर्ण के सदस्य सचिव एवम नगर एवम ग्राम योजनाकार रसिक शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य का स्वागत किया। उन्होंने उपायुक्त का भवन निर्माण शुल्क बैरियर स्थापित करने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी भी दी। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विनय हाजरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *