सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
आठ दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल आज पूरी हो गई। रिहर्सल के बाद सभी मतगणना कर्मियों को उनके निर्धारित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए आदेश जारी कर दिए गए। सभी मतगणना कर्मियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास 7 दिसंबर को प्रात: 11 बजे उपस्थिति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि आठ दिसम्बर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आज दूसरी रिहर्सल पूरी कर ली गई है। इस बीच जोगिन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र से तैनात कुल 70 मतगणना कर्मियों जिसमें 49 मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक तथा 21 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं को उनके निर्धारित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के पास उपस्थिति सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जोगिन्दर नगर में मतगणना को तैनात होंगे 71 कर्मी, 14 राउंड में पूरी होगी ईवीएम मतगणना
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जोगिन्दर नगर में ईवीएम मतगणना को लेकर कुल 10 टेबल लगाए जा रहे हैं तथा ईवीएम मतगणना को कुल 14 राउंड में पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डाक मत पत्रों एवं सर्विस मतों की गणना के लिए कुल आठ टेबल लगाए गए हैं जिसके लिए अलग स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है।
डाक व सेवा मतदाताओं की मत गणना को 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी तैनात
उन्होने बताया कि डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं के मतों की गिनती के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी तैनात किया गया है, जबकि 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारी पहले से ही तैनात हैं।
मतगणना स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही
एसडीएम ने बताया कि आठ दिसम्बर को मतगणना स्थल की ओर जाने वाले संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। जिनमें थाना चौक से कॉलेज तक, मुख्य सडक़ लालबत्ती से वाया गल्र्स स्कूल तथा अस्पताल से आगे कॉलेज तक वाहन नहीं जा पाएंगे। इस दौरान मतगणना से जुड़े कर्मियों के वाहनों को ही निर्धारित पार्किंग स्थल मेला मैदान तक जाने की अनुमति रहेगी।
राउंड बार मतगणना की जानकारी को लगेगा सांउड सिस्टम
उन्होने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए राउंड वाईज मतों की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए साउंड सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रत्येक राउंड के बाद मतगणना की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया केंद्र भी स्थापित किया जा रहा है जिसके माध्यम से जानकारी उन तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही बताया कि मतगणना स्थल तक केवल चुनाव आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के तहत ही मीडिया कर्मियों को मतगणना स्थल पर आने की अनुमति रहेगी। उन्होने बताया कि चुनाव आयोग की ऐप्प वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसे लोग अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होने बताया कि मतगणना स्थल पर सभी प्रकार के मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक्स गजट ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।