एसजेवीएन की लूहरी जल विद्युत परियोजना कार्यालय बित्थल में मजदूर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
सी आर शर्मा, आनी 
एसजेवीएनएल की लूहरी जल विद्युत परियोजना के कार्यालय परिसर बित्थल में मंगलवार को सीटू के कार्यकर्ताओं ने परियोजना प्रवंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया।  इस दौरान  हिमाचल किसान सभा पूर्व महासचिव डॉ. ओंकार शाद, सचिव देवकी नंद, जिला महासचिव पूर्ण ठाकुर, अध्यक्ष प्रेम चौहान, सीटू जिला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, सचिव अमित, लूहरी प्रोजेक्ट यूनियन अध्यक्ष कपिल ठाकुर ने कहा कि परियोजना प्रबंधन लगातार परियोजना प्रभावितों के अधिकारों को कुचलने का काम कर रहा है जो कतई सहन नहीं होगा।उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां  परियोजना का काम तेजी से चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ  लोगों को न तो प्रदूषण का मुआवजा मिल रहा है और ना ही नौजवानों को रोजगार मिल रहा है।  किसान मजदूर नेताओं ने कहा कि परियोजना प्रभावित अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए बित्थल में पिछले 8 महीने से लगातार आंदोलन कर रहे है मगर प्रोजेक्ट प्रबन्धन ने किसानों व मजदूरों को उनके हक अधिकारों से वंचित रखा है। किसान मजदूर नेताओं ने कहा अगर उनकी मांगों को यदि जल्द पूरा नहीं किया गया तो किसान मजदूर 15 दिसम्बर को पुनः मीटिंग कर उग्र आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *