उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं जिला स्तरीय रेडक्रॉस समिति की बैठक की आयोजित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
कुल्लू, 20 दिसम्बर।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज यहां राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं जिला स्तरीय रेडक्रॉस समिति की बैठक के अध्यक्षता करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने जिले के उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को  निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो सकें। उन्होंने पार्टेशन,जमाबंदी, निशानदेही व न्यायिक मामलों का स्माय पर निपटारा सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने जिला के सभी उपमंडल अधिकारियों तहसीलदार व नायव तहसीलदारों को निर्देश दिए कि उपमंडल , तहसील व नायब तहसीलदार कार्यलय स्तर पर  सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित करें ताकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों का आयोजन किया जा सके जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि लोगों के कार्य का तीव्र गति से   निपटारा भी सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने इस दौरान समिति   के आय व व्यय की समीक्षा भी की।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समयवद निपटारा सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान जिला तथा उपमंडल स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविरों का व कार्यशालाओ का आयोजन 24 दिसंबर 2022 से पूर्व किया जाए।
 उपायुक्त ने जिले के दूरदराज गांव में ऐसे स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए जिन गांव में आग का खतरा बना रहता है तथा जो सड़क सुविधा से काफी दूरी पर स्थित है उन्होंने कहा कि ऐसे गांव में  जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जाएगा ताकि आगजनी की स्थिति में इस पानी का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जा सके।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लैंड डाटा मेपिंग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ मिल सके। किसान निधि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को ई केवाईसी करवाने के लिए भी जागरूक करें। उन्होंने ऑनलाइन निशानदेही के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए तथा कथा भूमि के कंप्यूटराइजेशन करने पर भी बल दिया।
 उपायुक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने पटवार  घरों व कानून गौ कार्यालय के  निर्माण व मरम्मत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए तथा जिन कार्यों का निर्माण पूर्ण हो चुका  है इस बार मैं शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
उपायुक्त ने जिला स्तरीय रेड क्रॉस समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहां की रेड क्रॉस  समिति में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। उन्होंने उपमंडल स्तर पर रेडक्रास इकाइयों के गठन पर बल दिया तथा इस बारे सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने रेड क्रॉस के कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वार्षिक ऑडिट करवाने पर भी बल दिया। उन्होंने रेडक्रास इकाइयों द्वारा उपमंडल स्तर पर साल भर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का कैलेंडर तैयार करने की भी निर्देश दिए। उपमंडल स्तर पर रेड क्रॉस भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने को भी कहा।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक, उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला, उपमंडलाधिकारी बंजार हेम चंद, उपमंडलाधिकारी निरमड मनमोहन सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *