सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
मैक्सी कैब यूनियन आनी की एक बैठक मंगलवार को उपमण्डल मुख्यालय आनी में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के उपप्रधान परस राम निंटू ने की जिसमें मैक्सी कैब यूनियन आनी के चालकों और ऑपरेटरों ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति से परस राम निंटू को मैक्सी कैब यूनियन आनी का नया प्रधान चुन लिया गया।
जबकि विनोद कुमार को सचिव, अनिल मक्कड़ को उपप्रधान, राम प्रकाश को सहसचिव, संदीप कुमार को कोषाध्यक्ष और सेस राम को मुख्य सलाहकार चुना गया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के प्रधान और सभी पदाधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि वे हर एक टैक्सी,मैक्सी कैब चालकों और ऑपरेटरों के हितों को ध्यान में रखकर प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर उनकी समस्याओं और मांगों को पूरा करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इसके अलावा मैक्सी कैब यूनियन की गाड़ियों को खड़ी करने की सबसे बड़ी समस्या पर काम करेंगे।साथ ही जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर उचित भाड़े पर बेहतर सुविधाएं देने का हरसंभव प्रयास करेंगे।