सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला/कुल्लू
कुल्लू सदर के विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज शिमला में मुख्य संसदीय सचिव पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सबसे पहले 6 मुख्य संसदीय सचिव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य संसदीय सचिव बनाने की पहल वीरभद्र सरकार में शुरू हुई थी। इनमें कुल्लू से सुंदर ठाकुर, रोहडू से मोहन लाल ब्राकटा, दून से राम कुमार, पालमपुर से आशीष बुटेल, अर्की से संजय अवस्थी और विधायक किशोरी लाल को मुख्य संसदीय सचिव बनाया गया है।
उसके बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिमला के राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। काफी इंतज़ार के बाद आज प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है।
सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिश ने सबसे पहले पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उसके बाद ज्वाली के विधायक चन्द्र कुमार, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी, जुब्बल-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर, कुसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह, शिमला के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पद एवं गोपनीयता शपथ ली। हिमाचल प्रदेश सचिवालय और राजभवन के बाहर आज सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटानी शुरू हो गई है। समर्थक पुरे उत्साह से ढोल-नगाड़ों के साथ शिमला पहुंच और नारेबाजी के साथ खुब जशन मना रहे है। जिला कुल्लू में सुन्दर सिंह ठाकुर को मुख्य संसदीय सचिव बनाए जाने पर ख़ुशी लहर छा गई है। समर्थकों का बधाई एवं शुभकामनायों का ताँता शुरू हो गया है।