सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 9 जनवरी
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पतलीकुहल में एक ब्यक्ति को 44 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम मु0आ0 राजेन्द्र सिह की अगुआई में गस्त पर थी तो पतलीकुहल फ्लाई ओवर पर वने पैराफिट पर एक ब्यक्ति बैठा दिखाई दिया। जैसे ही ब्यक्ति ने सामने पुलिस की गाड़ी को आते देखा तो पहन रखे हुड की जेब से कोई वस्तु निकाल कर पैराफिट के साथ सडक पर पड़े पत्थरों के बीच फैंक दी।
ब्यक्ति द्वारा फैंकी गई वस्तु पर अवैध वस्तु का शक होने के कारण ब्यक्ति को काबू में कर लिया। ब्यक्ति से फैंकी गई वस्तु के वारे मे पूछा तो उसने संतोषजनक जवाव नहीं दिया। फैंकी गई वस्तु को चैक किया तो कैरी बैग के अन्दर से कुल 44 ग्राम Heroine (चिट्टा) बरामद हुआ। आरोपी की पहचान दीपक पुत्र राम सिंह निवासी गांव व डाकघर चिडाना उप तहसील व थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा व उम्र 22 वर्ष के तौर पर हुई है। अभियोग का अन्वेषण मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के तहत किया जा रहा है।