सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे मगर दोपहर बाद तक मौसम थमा रहा है उसके बाद एकाएक मौसम ख़राब होने से जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से लगभग एक इंच की मोटी चादर से बिछ गई। ऊँचाई वाले गांवों में हल्की-हल्की बर्फवारी का सिलसला जारी रहा। ओलावृष्टि के कारण किसानों की खेतों में जौ, गेहुं, सरसो, लुहसन तथा खड़ी फसल काफी प्रभावित हुई है वहीं प्रचंड ठंड का प्रकोप भी कई दिनों से बरकरार चला हुआ है।